चमोली, जुलाई 8 -- चमोली जिले के हेलंग में पहाड़ी से कूदने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह मूलरूप से झारखंड का रहने वाला था और साथियों के साथ मजदूरी करने बदरीनाथ आया था। पुलिस और एसडीआरएफ टीम उसे पहाड़ी से रेस्क्यू करने गई थी, लेकिन वह कूद गया था। कोतवाली ज्योतिर्मठ के दरोगा देवेन्द्र पंत के अनुसार, यह घटना पांच जुलाई की है। रात करीब सवा आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि ज्योतिर्मठ नगर से 10 किमी आगे हेलंग में पहाडी में एक व्यक्ति चढ़ा हुआ है और उसकी मानसिक हालत ठीक नही है। पुलिस एवं एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। टीम ने उसे नीचे निकालने का प्रयास किया तो वह और उपर चला...