चमोली, सितम्बर 15 -- ज्योतिर्मठ विकासखंड के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को चुनाव संपन्न होने के दो माह बाद भी शपथ ग्रहण और चार्ज न मिलने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजकर अविलंब शपथ दिलाने और चार्ज सौंपने की मांग की है। ज्ञापन में प्रधानों ने बताया कि विकासखंड में 58 ग्राम प्रधानों का चुनाव हुआ था, लेकिन अब तक सिर्फ 7 प्रधानों को ही शपथ दिलाई गई है। जबकि बाकी 51 प्रधान अभी भी शपथग्रहण की प्रतीक्षा में हैं। यही नहीं, जिन 7 को शपथ दिलाई भी गई, उन्हें अब तक कार्यभार नहीं सौंपा गया है। प्रधानों का कहना है कि शपथ और चार्ज न मिलने से गांवों में विकास कार्य ठप पड़े हैं। पूर्व में शुरू किए गए कार्यों को गति नहीं मिल पा रही है, और जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उनका भुगतान भी रुका हुआ है। उन्...