बिजनौर, सितम्बर 16 -- सैनी महापंचायत संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पालिकाध्यक्ष रवि चौधरी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नगर के मुख्य चौराहा महात्मा ज्योतिबा फुले चौक (नगीना चौराहा) पर आए दिन कुछ शरारती मानसिकता के लोग प्रतिमा के साथ अभद्रता और गंदगी फैलाने जैसी हरकत करते हैं, जिससे पूरे सैनी समाज में गहरा आक्रोश है। संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा की। ज्ञापन में बताया गया कि 28 नवंबर शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर धामपुर में विशाल सैनी महाकुंभ का आयोजन होगा। जिसमें देशभर से लोग शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल ने चौक की साफ-सफाई, फूलबाड़ी, फव्वारे और प्रतिमा को शीशे से कवर कराने तथा सभी लाइटों को दुरुस्त कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष मोहित कुमार सैनी, नकुल कुमार सैनी, सभासद मुकुल सैनी, पिंटू ...