हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- मौदहा, संवाददाता। सेन्ट पॉल्स स्कूल एवं कॉलेज मौदहा में यीशू मसीह के जन्मदिवस क्रिसमस के उपलक्ष्य में एवं उत्सव के समापन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम करणवीर सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्रजकशोर त्रिवेदी ने स्कूल पत्रिका का विमोचन किया। चार दिवसीय उत्सव के समापन पर स्कूल में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिनके माध्यम से प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी मजबूत करते हैं। खेल प्रतियोगिताओं में ब्ल्यू हाउस विजेता व रेड हाउस उपविजेता रहा, येलो हाउस विजेता व ग्रीन हाउस उपविजेता रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्पोर्ट्स-डे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाल...