रांची, जून 11 -- रातू, प्रतिनिधि। ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर, रातू किला में बुधवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का देव स्नान विधिवत रूप से संपन्न हुआ। पुरोहित भोलाशंकर मिश्र के नेतृत्व में पुजारी करुणा नाथ मिश्र, भोला देवघरिया, अर्जुन और ओमप्रकाश मिश्र ने पूजा-अनुष्ठान सम्पन्न कराया। देव स्नान के साथ ही भगवान 15 दिनों के लिए अज्ञातवास में चले गए। पूजा और आरती में राजपरिवार के सदस्यों की भी उपस्थिति रही। किला प्रबंधक दामोदर नाथ मिश्र ने बताया कि 26 जून को नेत्रदान पूजा होगी, 27 जून को रथयात्रा और 6 जुलाई को घुरती रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रथ का मरम्मत और रंग-रोगन कार्य किया जाएगा। रथयात्रा को लेकर रातू किला परिसर के बाहर लगने वाले विशाल मेले की तैयारी शुरू हो गई है। रथयात्रा में हर वर्ष लाखों श्र...