दुमका, जून 12 -- जरमुंडी। प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बुधवार को पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बुधवार को करीब 60000 से अधिक भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर मनौतिया मांगी। पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर पूजा करने के लिए मध्यरात्रि के बाद से ही श्रद्धालु बासुकीनाथ मंदिर परिसर के बाहर जुटने लगे थे। पूर्णिमा को लेकर तीन बजे बासुकीनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। बाबा बासुकीनाथ की प्रभात काल की पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ व्यवस्थित करने के लिए संस्कार मंडप के रास्ते भक्तों को कतार बद्ध किया गया था। पूजा-अर्चना कराने के लिए पुलिस बलों की आवश्यक तैनाती की गई थी। श्रद्धालु संस्कारमंडप के रास्ते बाबा बासुकीनाथ मंद...