अमरोहा, जून 3 -- पांच जून को गंगा दशहरा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ब्रजघाट व तिगरीधाम में गंगास्नान के लिए उमड़ेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रूट बदला जाएगा। यह रूट डायवर्जन प्लान मंगलवार दोपहर 12 बजे से 5 जून रात तक प्रभावी रहेगी। मुरादाबाद और हापुड़ जिलों से होकर गुजरने वाले यात्रियों के लिए यह विशेष अलर्ट जारी किया गया है। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा, और हाईवे पर जगह-जगह सूचना बोर्ड तथा पुलिस बल तैनात रहेगा। टीएसआई अनुज मलिक ने बताया कि रूट डायवर्जन में मुरादाबाद व हापुड़ जिले की पुलिस की भी मदद ली जाएगी। इंसेट : ऐसे होगा रूट डायवर्जन, दूसरे रास्तों से निकाले जाएंगे वाहन . शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी...