बरेली, जून 2 -- फोटो::: दीप तिवारी 25 --------- - - पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा दशहरा मेले की तैयारियों को जायजा लिया - मेले की निगरानी के लिए बाच टॉवर बनाए गए, पुलिस के जवान रखेंगे नजर न्यूमेरिक - 5 जून को होगा मुख्य स्नान, सुरक्षा के लिए रामगंगा में बेरिकेडिंग की गई 3 से 7 जून तक रामगंगा के चौबारी घाट पर आयोजित किया जाएगा गंगा दशहरा मेला बरेली, प्रमुख संवाददाता। ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेला रामगंगा गंगा के चौबारी घाट पर 3 से 7 जून तक आयोजित किया जाएगा। सोमवार को गंगा दशहरा मेले की तैयारियों को जायजा लेने पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। मेले की निगरानी के लिए बॉच टॉवर बनाए गए हैं। इसके अलावा स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए बेरीकेडिंग की गई है। रामगंगा पर ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां कार्तिक पूर्णिमा का...