सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- उस्का बाजार। उस्का बाजार से जिला मुख्यालय तक जाने वाली सड़क पर भीटिया गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग बुधवार को आधे घंटे से अधिक देर तक बंद रही। इससे लंबा जाम लग गया। ट्रेन चली जाने के बाद गेट खुला तक कहीं जाकर जाम की समस्या समाप्त हो सकी। राहगीरों का कहना है कि यह समस्या आए दिन हो रही है। बीमारी की स्थिति में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने रेलवे प्रशासन से इस समस्या को दूर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...