गाजियाबाद, अगस्त 24 -- गाजियाबाद से पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। तहसील में शिकायत करने आए युवक ने बताया कि पत्नी का मुस्लिम लड़के के साथ अफेयर चल रहा है। उन लोगों ने कई बार धमकी दी है कि ज्यादा चू चा की तो नीले ड्रम में चुनवा देंगे, जैसे मेरठ में केस हुआ था। नीले ड्रम में भरकर मारने की धमकी वाला मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है। पीड़ित पति का नाम गरीब दास है। उसने आरोप लगाया है कि पत्नी अपने ब्यॉफ्रेंड के साथ भाग गई है। उसने हत्या करने की धमकी दी है। मोदीनगर तहसील में शिकायत दर्ज कराने आए पीड़ित पति ने कैमरे के सामने बताया कि मेरी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध चल रहा है। वह लड़का मुस्लिम है। यह भी पढ़ें- तानाशाही ही तो है.; तेजस्वी यादव पर दिल्ली में हुई FIR; आप ने पूछा क्या मजाक है?...