धनबाद, अगस्त 30 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। झरिया बालूगद्दा में नाबालिक लड़की के साथ मारपीट व ज्यादती का प्रयास करने के आरोपी भोला कुमार को घनुडीह पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे धनबाद जेल भेज दिया। आरोपी भोला कुमार की गिरफ्तारी झरिया थाना क्षेत्र के बालूगद्दा स्थित लिलोरी मंदिर के समीप से की गई। इस दौरान घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि कि पीड़िता की मां के लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। कांड संख्या 54/25 पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। बताते हैं कि 2 दिन पूर्व बालू गदा के ही रहने वाली नाबालिक के परिजन पैसे मांगने को लेकर बच्ची भोला के घर गई थी।इसी दौरान भोला उसके साथ मारपीट की थी और ज्यादती का प्रयास किया था। जिसकी शिकायत पीड़िता की मां ने घनुडीह ओपी में की थी। भोला नशे का भी आदि बताया जाता है।

हिंदी ...