पलामू, जनवरी 23 -- पंडवा, प्रतिनिधि। ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल पंडवा, राजहरा मे मां सरस्वती की पूजा धूमधाम के साथ की गई। विद्यालय में पुरोहित अनुज मिश्रा एवं यजमान हिमांशु शुक्ला ने पूजा कर मां सरस्वती की वंदना की। सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के साथ दर्जनों स्थानों पर विधिवत पूजा अर्चना की गई। ज्ञान मंदिर के प्राचार्य नित्यानंद मिश्रा ने कहा कि मां की प्रतिमा के साथ विघलाय के छात्रों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षक कुंदन पांडेय, सत्यप्रकाश मेहता, सुजीत मेहता, प्रभात मेहता, नितेश मेहता, अंकिता दूबे, अंजली दुबे, रेशमी कुमारी, दिव्या कुमारी, श्वेता मेहता आदि सक्रिय है। पंडवा थाना एसआई चिंटू कुमार ने भी पूजा पंडाल में कम साउंड में बाजा बजाने के साथ-साथ पंडाल में आने जाने के लिए पुरुष एवं महिला की विधि व्यवस्था का निर्देश जारी किया। मौके ...