गया, अगस्त 20 -- ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टिकारी के छात्र-छात्राओं ने खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बिहार स्तर पर शानदार उपलब्धियां हासिल की है। 11वीं सब-जूनियर बिहार स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में गया बॉयज और गया गर्ल्स दोनों टीमों ने चैम्पियन बनकर इतिहास रचा। इन दोनों टीमों में ज्ञान भारती स्कूल से 5-5 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। कक्षा 10 की छात्रा रश्मि अर्पण ने सीबीएसई कलस्टर III एथलेटिक्स मीट 2025 की 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर सीबीएसई नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं कक्षा 12 के छात्र शिवम कुमार ने जेवेलिन थ्रो (अंडर-17 वर्ग) में रजत पदक प्राप्त कर सीबीएसई नेशनल में प्रवेश पाया। विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और उपलब्धियां पूरे बिहार के ल...