वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सामने घाट स्थित ज्ञान-प्रवाह में स्कॉटलैण्ड के लेखक जेम्स मैथ्यू वैरी के उपन्यास पीटर पैन का हिन्दुस्तानी रूपांतरण 'जादुई शेखर: एक लड़का जो कभी बड़ा नहीं हुआ' मंचित हुआ। नाटक का प्रस्तुतीकरण विद्याश्रम द साउथपॉइन्ट स्कूल और निर्मान थियेटर स्टूडियो ने किया। प्रो. नीता कुमार के रूपांतरित और गौरव सैनी की ओर से निर्देशित इस नाटक ने दर्शकों को कल्पना, रोमांच और मासूमियत की जादुई दुनिया में ले गया। मुख्य पात्रों सहित सभी विद्यार्थियों ने जीवंत अभिनय, संवाद और भावपूर्ण प्रस्तुति से कार्यक्रम को सफल बनाया। बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का यह मंचन सुंदर उदाहरण साबित हुआ। अभिभावकों और कला-प्रेमियों ने तालियों से युवा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ...