रांची, जुलाई 14 -- रांची। रांची विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में सोमवार को भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर विशेष व्याख्यान शृंखला का आयोजन किया गया। इसमें तीन सत्रों के माध्यम से दर्शन, समाज और स्थानीय संस्कृति के विविध आयाम पर विषय विशेषज्ञों ने विमर्श प्रस्तुत किए। प्रथम सत्र में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने भारतीय ज्ञान परंपरा और भौतिकवादी दृष्टिकोण विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि भारत की ज्ञान परंपरा सिर्फ आदर्शवाद या आध्यात्मिकता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह तर्क, अनुभव और सामाजिक व्यवहार की विविध धाराओं से निर्मित है। उन्होंने कहा कि ज्ञान की भारतीय परंपरा बहसों की परंपरा रही है। कहा कि किसी पूर्व मान्यता को ...