कोडरमा, सितम्बर 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को सतगावां प्रखंड के विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार ने बच्चों के बीच केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि "गुरु ही वह दीपक हैं जो हमारे जीवन से अज्ञान का अंधकार मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। उनके मार्गदर्शन और स्नेह से ही जीवन की राह सरल और सफल बनती है।"मौके पर उपस्थित शिक्षक भुवनेश्वर कुमार, विवेक कुमार, कृष्णानंद चौरसिया, अभय कुमार, सतीश मिश्रा, शशिकांत कुमार, भूपेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, प्रिंस सर सह...