पटना, अक्टूबर 11 -- आलमगंज के ज्ञानस्थली स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी वैज्ञानिक सोच और समस्या समाधान कौशल को प्रस्तुत किया। विद्यालय में प्रदर्शनी का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति बच्चों में रुचि जगाना और समाज के लिए व्यावहारिक और नवीन विषयों को सामने लाना था। विद्यालय की निदेशक मीनू सिंह ने छात्रों और शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया। मुख्य अतिथि के तौर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट दिनेश चौधरी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश वल्लभ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...