मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- कस्बे के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में लोहड़ी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान लोहड़ी प्रज्ज्वलित की गई। ज्ञानस्थली में आयोजित लोहड़ी उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने गिद्धा व भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान पंजाब के लोकनायक दुल्ला भट्टी का स्मरण किया गया। छात्रा खुशी ने बताया कि दुल्ला भट्टी सामाजिक अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने वाले लोकनायक थे और उन्होंने असहाय बालिकाओं की सहायता कर समाज को मानवीय मूल्यों का संदेश दिया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने कहा कि लोहड़ी पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है । पंजाब से प्रचलित यह त्योहार पूरे देश में हर्ष एवं समरसता के साथ मनाया जाता है । कार्यक्रम में मनमीत, हरगुन, पर्ल सुखिजा, आनया, अनन्या सिंह, देव, आराध्य, संभव, अबू तल्हा व आदित्य चौधरी सहित अन्य...