वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, हिटी। जिला जज जय प्रकाश तिवारी की कोर्ट में मंगलवार को ज्ञानवापी के 1991 के मूल वाद को ट्रांसफर करने के लिए दाखिल पुनः विचार अर्जी दाखिल की गई। सुनवाई के दौरान वादमित्र को अर्जी की प्रति उपलब्ध कराई गई। अगली सुनवाई पहली अगस्त को होगी। अधिवक्ता अनुष्का तिवारी ने पुनर्विचार याचिका (रिव्यू) दायर की है। कहा है कि जिला जज की कोर्ट ने पूर्व में स्थानांतरण संबंधित आवेदन खारिज कर दिया था। आदेश पारित होने के बाद कई नए और महत्वपूर्ण तथ्य, दस्तावेज सामने आए हैं, जिनमें विभिन्न तीर्थस्थलों के महंतों और पुजारियों सहित कई हिंदू भक्तों द्वारा दायर हलफनामे शामिल हैं। ये एक जनप्रतिनिधि वाद है, जिसे पं.सोमनाथ व्यास, प्रो.रामरंग शर्मा और हरिहर पांडेय की ओर दाखिल किया गया था। जो सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) न्यायाल...