सहारनपुर, सितम्बर 8 -- ज्ञान प्रतीक फाउंडेशन का स्थापना दिवस सोमवार को फाउंडेशन के कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक के साथ मनाया गया। बैठक में संगठन विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया गया और शिक्षा को जनआंदोलन बनाने का संकल्प लिया गया। जनता रोड स्थित पुष्पांजलि विहार में आयोजित बैठक में फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा के आलोक में शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना फाउंडेशन का लक्ष्य है। महासचिव सोनू बिरला एडवोकेट ने बताया कि बीते वर्ष स्थापना दिवस पर शिक्षक एवं विशेष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था और इसी वर्ष जून में मैरिट को सलाम कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इन आयोजनों ने वाल्मीकि समाज के शैक्षिक स्तर को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। संरक्षक विनो...