मुजफ्फर नगर, जून 14 -- गांव जौली में घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे ग्रामीणों पर दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया था। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये थे। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। इस मामले में भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली निवासी आरिश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गत 11 जून की आधी रात परिवार के नौशाद, आदिल,वरीश घर के बाहर बने चबूतरे पर सो रहे थे। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही तैय्यब, शादाब,इंतिखाब,अनस, दानिश, व तैय्यब के दामाद आशु निवासी गांव फूलास जनपद सहारनपुर व दानिश निवासी निर्धना ने लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान शोर सुनकर आये पड़ोसियों ने आरोपियों से घायलों की जान बचाई। डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां से नौ...