मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने और छात्रों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से स्टूडेंट यूथ ग्रुप द्वारा 'बाबा गुलाम मोहम्मद जौला जनरल नॉलेज कॉम्पटीशन' का आयोजन मिशन एजुकेशन एकेडमी में किया गया। कॉम्पिटिशन में कक्षा 5 से 12 तक के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने कड़ाके की ठंड में भाग लिया। आसपास के कई गांवों से उत्साही बच्चे पहुंचे। मुख्य अतिथि मुन्ना प्रधान, ताहिर ठेकेदार, फारुख मास्टर व उम्मेद दरोगा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुन्ना प्रधान ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं। परीक्षा ओएमआर शीट पर अनुशासित व पारदर्शी ढंग से हुई। शाकिर राणा, साहिब राणा, डॉ. अहसान, नदीम, मुंतजिर अली, जीशान अहमद, आरिफ अली, मास्टर रिजवान व स्कूल स्टाफ ...