लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- इलाके की मांझा पंचायत में आवंटित खनन पट्टा ठेकेदारों द्वारा जौराहा नदी पर बनाए गए पुल की शिकायत के बाद डीएस आदेश पर गठित टीम जांच करने मौके पर पहुंची। टीम में एसडीएम के साथ लोक निर्माण विभाग और खनन अधिकारी शामिल रहे। इलाके में बहने वाली जौराहा नदी में खनन के लिए खनन विभाग की ओर से पट्टा आवंटित किया गया है। खनन की बालू निकालने के लिए ठेकेदार की ओर से जौराहा नदी पर पाइप डालकर पुल बनाया गया है। इसकी जानकारी होने के बाद से मांझा के ग्रामीण इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लखीमपुर जाकर डीएम कार्यालय में भी की थी। इसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने इसकी जांच के लिए एसडीएम निघासन, लोक निर्माण विभाग और खनन इंस्पेक्टर आशीष सिंह को नामित कर टीम गठित की है। शनिवार को एसडीएम राजीव निगम, लोक निर्माण व...