अल्मोड़ा, अगस्त 26 -- स्याल्दे। ब्लॉक के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इससे जगह-जगह से नुकसान की सूचना है। वहीं, जौरासी-जैखाल सड़क के दो कलमठ जमींदोज हो गए हैं। साथ ही विनोद नदी पूरी तरह से उफान पर है। लगातार बारिश के चलते पीएमजीएसवाई की जौरासी-जैखाल सड़क पर आवाजाही बंद है। यहां दो कलमठ टूट गए हैं। इसके अलावा सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। आवाजाही बंद होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को पैदल रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। 15 किलोमीटर लम्बी इस सड़क से कुलसीरा, फुटीकुंआ, गहतुडुवा, दुबसील, केलानी के गाँव के लोगों का जौरासी के लिए सम्पर्क टूट गया है। वहीं, विनोद नदी पूरी तरह उफान पर है। इससे जगह-जगह भू कटाव के साथ लोगों के घरों की सुरक्षा दीवार को नुकसान पहुंचा है। सामाजिक कार्यकर्ता ह...