लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- सिंगाही, संवाददाता। मांझा में जौरहा नाले में आवंटित खनन पट्टे और ठेकेदार के उसके भीतर बनाए अस्थायी पुल को लेकर शिकायतों की जांच को बुधवार को अफसरों की टीम दुबारा पहुंची। इससे पहले बीस दिसंबर को एक टीम जांच के लिए आई थी। मांझा समेत आसपास के गांवों के लोगों की शिकायत पर डीएम ने दूसरी जांच टीम बनाकर बुधवार को मौके पर भेजा। मौके पर मौजूदा लोगों ने नाले के भीतर बनाए पुल का विरोध जारी रखा। इस इलाके से गुजरी जौरहा नदी अभिलेखों में नाला दर्ज है। इसमें खनन विभाग ने कुछ दिन पहले ठेकेदारों को खनन का पट्टा जारी कर दिया है। ठेकेदार ने रेत निकालकर लंबा चक्कर लगाने की बजाय छोटे रास्ते से रेत बाहर निकालने को नाले के भीतर ह्यूम पाइप डालकर अस्थायी पुल बना दिया है। इसका इधर के किसान और सिख संगठन के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। उनक...