विकासनगर, दिसम्बर 25 -- विधानसभा चकराता के अंतर्गत मशक गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर कर रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र की महिलाओं की साज सज्जा पर भी महंगाई की मार डाल दी है। जिससे आज क्षेत्र के लोगों को समाज की परम्पराओं में कई प्रकार के बदलाव करने पर विवश कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसके कारण लोग सोने से दूर होते जा रहे हैं। आटे से लेकर सभी खाद्य पदार्थों पर महंगाई की छाप लगाकर लोगों के लिए कई प्रकार की मुश्किलें खड़ी कर दी है। जिसका जनता को समय रहते जबाब देना होगा। कार्यक्रम में फतेह सिंह स्याना ज्येष्ठ प्रमुख चकराता, प्रवीण रावत जिला पंचायत सदस्य, दीवान सिंह तोमर जिला पंचायत सदस्य...