जौनपुर, अगस्त 27 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार शाम तेज बारिश के दौरान नाले में बहे एक युवक और युवती के शव 26 घंटे बाद नाले से बरामद कर लिए गए। दोनों शव करीब 100 मीटर के अंतराल पर मिले। पुलिस, नपा और राजस्व विभाग की टीमों के साथ एसडीआरएफ भी लगी थी। सोमवार शाम करीब चार बजे से बारिश शुरू हुई। बारिश इतनी तेज थी कि आधे घंटे के बाद शहर की गलियों में तेज बहाव शुरू हो गया। इसी बीच करीब साढ़े पांच बजे प्रशासन को मछलीशहर पड़ाव पर दो छात्राओं के बहने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक ईरिक्शा चालक 25 वर्षीय शिवा वहां मृत पड़ा था। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक रिक्शा चालक दोनों को बचाने गया था लेकिन खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। प्रशासन ने शाम को ही रेस्क्यू शुरू कराया। रात नौ बजे जब या...