सोनभद्र, दिसम्बर 30 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय टाऊन क्रिकेट मैदान पर 39 वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को दानापुर (बिहार)और जौनपुर के बीच मैच खेला गया। दानापुर की टीम ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दानापुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 237 रन बनाये। जिसमें अक्षय ने नौ छक्कों और 8 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेलते हुए 119 रनों का योगदान दिया। साहिल ने 36 रन, पंकज ने 27 व शनि ने 25 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए जौनपुर के आदित्य ने चार ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जौनपुर की टीम ने 13.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। तौफीक ने 28 रन, शिवम ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए दानापुर टीम के खिलाड़ी सुमित ने 3.3 ओवर...