जौनपुर, जुलाई 11 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद लखनऊ में रहकर एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले नेवादा गांव निवासी युवक की गुरुवार की रात में लखनऊ के बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास हुए हादसे में मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में मातम छा गया। परिवार के लोग रात में ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उसका अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर किया गया। गांव निवासी नितेंद्र उर्फ गुड्डू सिंह का 25 वर्षीय पुत्र शास्वत सिंह लखनऊ शहर में रहकर एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। वह देर रात लगभग 11 बजे बाइक से अपने कमरे पर लौट रहा था। उस समय बारिश हो रही थी। बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास वह असंतुलित होकर बगल खड़ी ट्रक से टकरा गया। सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे रात में ही लखनऊ पहुंच शव को सुबह घर ले ...