मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। जीउतपुत्रिका पर्व पर बजरंग दंगल समिति भिलगों के तत्वावधान में मोहनपुर पहाड़ी पर रविवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य आकर्षण जौनपुर के घनश्याम पहलवान और बीएलडब्ल्यू वाराणसी के रवि पहलवान के बीच 15 हजार की कुश्ती रही। घनश्याम ने रवि पहलवान को पटखनी दे कर इनाम की धनराशि पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि व पहाड़ी के ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय ने पहलवानों का हाथ मिला कर कुश्ती का शुभारम्भ किए। विशिष्ट अतिथि दुर्गेश सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच अपना दल (एस), राजू दुबे, जिला पंचायत सदस्य, प्रेम बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य तथा अशोक मौर्य मंडल अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। अध्यक्षता चंदन दुबे व ग्राम प्रधान तोसवा अमलेश प्रजापति ने अतिथियों, आयोजकों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त ...