रामपुर, दिसम्बर 20 -- रामपुर रजा पुस्तकालय एवं संग्रहालय में मनुष्यता के पथ-प्रदर्शक श्री राम विषय पर आधारित कला प्रदर्शनी एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशिष्ट अथिति डॉ. राधे श्याम वसन्तेय ने दीप प्रज्जविलत कर भगवान श्रीराम को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक सत्र के अंतर्गत पं. रवि कथा ने शास्त्रीय प्रस्तुति तथा गुरुकुल कथक केंद्र द्वारा कथक नृत्य रघुनाथ गाथा प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रजा पुस्तकालय के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श आज के समाज के लिए नैतिकता, मानवीय मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना के प्रेरक स्तंभ हैं। कहा कि जो राम को जान लेता है, वह स्वयं राम हो जाता है। एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम क...