अहमदाबाद, अगस्त 25 -- प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से 'मेड इन इंडिया' सामान खरीदने की अपील की। भारत से निर्यात किए जाने वाले सामानों पर भारी टैरिफ लगाये जाने एवं अन्य व्यापारिक कार्रवाइयों की धमकी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए दोहराया कि सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों, पशुपालकों का नुकसान नहीं होने देगी। पीएम मोदी ने कहा कि 60 से 65 साल देश पर शासन करने वाली कांग्रेस ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा ताकि वो सरकार में बैठ कर आयात में भी खेल कर सकें, घोटाले कर सकें। लेकिन आज भारत ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत का आधार बना दिया है। पीएम मोदी ने त्योहारों के मौसम में लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा- अब नवरात्र, विजय...