नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- कांग्रेस सांसद के विवादित बोल के चलते पार्टी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी सोमवार सुबह अपनी कार में डॉगी को लेकर संसद पहुंची थीं। इस दौरान रेणुका चौधरी ने डॉगी की तुलना संसद में बैठे सांसदों और मंत्रियों से कर डाली। डॉगी लेकर आने पर खुद को सही ठहराते हुए रेणुका ने कहाकि जो काटते हैं, वह तो संसद के अंदर बैठे हुए हैं। रेणुका चौधरी के इस बयान पर भाजपा भड़क गई है। सत्ताधारी पार्टी ने इसे सांसदों और संसद भवन का अपमान बताया है।कांग्रेस सांसद आज संसद पहुंची और शीतकालीन सत्र में हिस्सा लिया। हालांकि चौंकाने वाली बात यह रही कि उनके साथ कार में पालतू कुत्ता भी था। हालांकि उन्होंने डॉगी को कार से बिना उतारे ही घर भेज दिया। लेकिन उनके इस कृत्य को लेकर चर्चा छिड़ गई। यह भी बहस शुरू हो ग...