ग्वालियर, जून 19 -- मध्य प्रदेश में शादी का झांसा देकर एक महिला से 3 साल तक रेप करने का मामला सामने आया है। महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी का कहना था कि जो करना था कर लिया। अब मुझे शादी नहीं करनी। पीड़ित महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 29 साल की महिला कर्मचारी ने उसी अस्पताल में काम करने वाले एक आदमी पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर ग्वालियर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता सेवा नगर स्थित अमरकंटक अपार्टमेंट में रहती है और अस्पताल में बतौर ओटी रिसेप्शनिस्ट कार्यरत है। वहीं, आरोपी किशन सिंह शिंदे भी उसी अस्पताल में काम करता है। दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे...