हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को एमबी कॉलेज मैदान में आयोजित 16वें जोहार महोत्सव के दूसरे दिन सुबह के कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता हुई। इस दौरान सुबह के कार्यक्रम में जोहार शौका समिति की ओर से मुनस्यारी में हथकरघा और हस्त शिल्प से बनाए गए उत्पादों और पुस्तकों की मिनी स्टॉल प्रदर्शनी की गई। देर शाम पारंपरिक वेश-भूषा में ढुस्का-चांचरी का आयोजन हुआ। इससे पूर्व दोपहर में बच्चों की फैंसी ड्रैस, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाम के कार्यक्रम में ग्राफिक ऐरा भीमताल के निदेशक रिटायर्ड कर्नल एके नायर और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने महोत्सव के कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे आयोजनों से सांस्कृतिक एकता देखने को मिलती है। दोपहर ...