देहरादून, अक्टूबर 11 -- देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट में आयोजित ''देवभूमि मेगा पूर्व सैनिक रैली में प्रतिभाग किया। मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस अनिल चौहान को हाउस ऑफ हिमालयास के उत्पादों की किट भेंट की। मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम की शुरुआत में अपनी सैनिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि वह गढ़वाल राइफल के ही जवान थे। मंत्री ने कहा कि यदि मैं सैन्य पृष्ठभूमि से न होता तो शायद विधायक या मंत्री भी नहीं बन पाता। कहा कि मैं जब भी सैनिकों के बीच जाता हूं तो एक मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक पूर्व सैनिक के रूप में जाता हूं। सैनिकों के कार्यक्रम जहां भी आयोजित होते हैं, मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मैं वहां पहुंच सकूं। सैनिकों के बीच जाकर मुझे हमेशा अपनापन और गर्व की अनुभूति होती है।उन्होंने कहा कि ...