बोकारो, अक्टूबर 6 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई... इसे रविवार की शाम में कारीपानी में चरितार्थ देखा गया। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मकोली ओपी के कारीपानी में लगातार बारिश होने के कारण पानी का बहाव तेज था वही पुलिया में गार्डवाल नहीं लगा हुआ है। दो बच्चे दूध लाने के लिए जा रहे थे। इसी बीच एक बाइक गुजरी तो बच्चे पानी से बचाव के लिए किनारे गये। किनारा जाने के क्रम में एक आठ वर्षीय बच्चा जोरिया में जा गिरा। इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए प्राप्त निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद्रपुरा थाना तथा मकोली ओपी के टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय युवकों के सहयोग से देवाशीष गौड़ (पिता बाबला गौड़) को बहते हुए नाला से सही सलामत निकाला गया। फिर सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी में प्राथमिकी उपच...