नई दिल्ली, जून 9 -- Zomato Long Distance Fees: फूड डिस्ट्रिब्यूशन दिग्गज कंपनी जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल ने रेस्तरां के लिए ऑर्डरों की सर्विस महंगी कर दी है। खासकर कुछ किलोमीटर दूर से आने वाले ऑर्डर अब महंगे हो जाएंगे। दरअसल, कंपनी प्रत्येक ऑर्डर को अधिक प्रॉफिटेबल बनाना चाहती है। जोमैटो अब रेस्तरां से कह रहा है कि वे 4 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर डिलीवर किए जाने वाले ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म को अतिरिक्त 'लॉन्ग डिस्टेंस फीस' दें।क्या है डिटेल मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्तरां को जोमैटो को लॉन्ग डिस्टेंस फीस के तौर पर हर ऑर्डर पर 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, अगर डिलीवरी लोकेशन रेस्तरां या क्लाउड किचन से 4-6 किलोमीटर दूर है और ऑर्डर की कीमत 150 रुपये से अधिक है। अगर डिलीवरी लोकेशन 6 किलोमीटर से ज़्यादा दूर है, तो फ़ीस दोगुनी हो जाएग...