नई दिल्ली, जुलाई 9 -- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था, तो वहीं भारत ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में 336 रनों से जीत हासिल करके दमदार वापसी की। इन दोनों मैचों में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल करके दिखाया। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर का मानना है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर तीसरे मैच में शुभमन गिल के लिए खतरा बन सकते हैं। आर्चर के खिलाफ टेस्ट में गिल के आंकड़े अच्छे नहीं है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल जारी सीरीज के शुरुआती दो मैचों में ही तीन शतक लगा चुके हैं। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक भी ठोका है। इंग्ल...