नई दिल्ली, जुलाई 9 -- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में वापस बुलाया है। कोहनी और पीठ की चोटों के कारण करीब साढ़े चार साल से सीमित ओवरों के मुकाबलों में खेल रहे जोफ्रा आर्चर को गुरुवार से लॉर्ड्स में होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम शामिल किया गया है। जोफ्रा आर्चर की वापसी ने सबका ध्यान खींचा है। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी आर्चर के कमबैक पर प्रतिक्रिया दी है। लॉर्ड्स टेस्ट की पूर्व संध्या पर ऋषभ पंत ने जोफ्रा आर्चर की वापसी का स्वागत किया है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा, ''"व्यक्तिगत रूप से, जब भी मैं मैदान जाता हूं, मैं अपने क्रिकेट के एन्जॉय करता हूं और सौ प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। यह किसी एक व्यक्ति के बारे में...