लखनऊ, सितम्बर 26 -- नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम लखनऊ ने शुक्रवार को जोन-2 क्षेत्र में बड़े कर बकायेदारों के खिलाफ सीलिंग व कुर्की की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कुल 5,05,426.49 की बकाया राशि में से 1,06,000 की वसूली की गई। इसमें भवन संख्या 355/447 की मालकिन श्सरला यादव ने 50,000, भवन संख्या ई-2676 के मालिक नलिन किशोर ने 31,000 और भवन संख्या ई-3119 की शिला गुप्ता ने 25,000 रुपए का आंशिक भुगतान किया। वहीं, संतोष कुमार (ई-2179/एस-2) और एमएस सेलिब्रिटी प्राकृतिक सौंदर्य (ई-3064ए/एस) ने आपत्ति दर्ज कर निस्तारण उपरांत भुगतान का आश्वासन दिया। अभियान की अध्यक्षता जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने की, जबकि कर अधीक्षक ओम प्रकाश सोनी के निर्देशन और राजस्व निरीक्षक शुभम यादव की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई संपन्न हुई। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि ऐसे...