रांची, दिसम्बर 18 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जोन्हा लैंपस में गुरुवार को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन सिल्ली विधायक अमित कुमार, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव और स्थानीय मुखिया कृष्णा मुंडा ने संयुक्त रूप से किया। मुखिया कृष्णा मुंडा ने केंद्र की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इस केंद्र के खुलने से जोन्हा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को अपनी उपज बेचने में काफी सहूलियत होगी। इस केंद्र का लाभ विशेष रूप से टाटी, बरवादाग, सुरसू, जोन्हा, गुड़ीडीह और राजाडेरा के किसान उठा सकेंगे। सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार, यहां किसानों से 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जाएगी। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिझुआ मुंडा, ग्रामप्रधान गणेश बेदिया, जोन्हा ग्रामप्रधान जगरनाथ शाही, डोकाद ग्रामप्रधान विषम शाही, गोविं...