वाराणसी, सितम्बर 9 -- वाराणसी। शिवपुर जोन की बालक बालिका वुशु प्रतियोगिता सोमवार को विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर के इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित की गई। इसमें 44 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनके बीच बाउट कराए गए। बाउट के बाद 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिस में पांच बालिकाएं शामिल हैं। मुख्य निर्णायक गोपाल जी सेठ के अनुसार निधि, नैंसी, आंचल, नित्या राय और शिवानी यादव का बालिका वर्ग में चयन हुआ है। बालक वर्ग में रोहित पाल, आर्यन यादव, शिवम कुमार, सूरज यादव, अनंत गौतम और आशीष कुमार का चयन हुआ है। विजय गौड़, नारायण यादव, सौरभ सिंह और दीपक सोनकर निर्णायक थे। 10 सितंबर को सुबह दस बजे से जनपदीय विद्यालयीय वुशु प्रतियोगिता विकास इंटर कॉलेज में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...