जोधपुर, अक्टूबर 27 -- जोधपुर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। ओसियां की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस और एक लग्जरी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। इनमें से 10 घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की। यह हादसा सिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाडी गांव के पास सुबह करीब 7 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ओसियां की तरफ जा रही थी, जबकि कार नागौर की ओर से आ रही थी। जैसे ही बस एक घुमावदार मोड़ पर पहुंची, सामने से आ रही लग्जरी कार स...