गोरखपुर, जनवरी 11 -- गोरखपुर। मनरेगा में किए गए संशोधनों को गरीबों के अधिकारों पर हमला बताते हुए कांग्रेस ने इसके विरोध में महात्मा गांधी प्रतिमा के नीचे रविवार को एक दिवसीय धरना का आह्वान किया है। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने सभी कांग्रेसजनों से धरने में अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की है। गोरखपुर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने जारी बयान में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) जैसी ऐतिहासिक योजना को कमजोर करना गरीबों, मजदूरों और ग्रामीणों के अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि मनरेगा संशोधन वापस कराने के लिए 11 जनवरी को सुबह 11:30 बजे महात्मा गांधी प्रतिमा के नीचे दिवसीय धरना दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...