औरंगाबाद, जनवरी 10 -- मदनपुर प्रखंड के गांधी युवा क्लब खिरियावां की ओर से बेरी खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम और चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला औरंगाबाद जोगिया और बरडी के बीच खेला गया जिसमें बरडी की टीम ने जोगिया को 85 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच का टॉस प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार ने कराया जिसे जीतकर जोगिया के कप्तान धीरेन्द्र कुमार सिंह ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बरडी की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। किशु कुमार ने मात्र 32 गेंदों में 123 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोगिया की टीम 15 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी और मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैच काफी रोमांचक रहा। शानदार प्रदर्शन के लिए किशु क...