कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद द्वारा भारत सरकार के रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव से लगातार कटिहार एवं सीमांचल क्षेत्र से दक्षिण भारत जाने हेतु द्रुतगामी ट्रेन की मांग किए जाने का सुखद परिणाम सामने आया हैl पूर्व उप मुख्यमंत्री ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को उन्हें दूरभाष पर इस ट्रेन के परिचालन की स्वीकृति की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अररिया- गलगलिया रेल खंड के शुभारंभ के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जोगबनी से तमिलनाडु प्रतिदिन ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। ज्ञातव्य है कि वे इसके पूर्व दक्षिण भारत के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ करने की मांग लगातार करते रहे हैं ।उन्होंने बताया कि चिकित्सा, पर्यटन एवं शैक्षणिक कार्य हेतु इस क्षेत्र से बड़ी संख्या म...