अररिया, अक्टूबर 6 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल व सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण विराटनगर के विभिन्न वार्ड में पानी फैल गया है। रविवार को दिन करीब 11.45 बजे नेपाल के विराटनगर वार्ड 16 दरहिया होते हुए पानी का बहाव टिकुलिया में प्रवेश किया और देखते ही पानी सड़कों पर बहना शुरू हो गया है। टिकुलिया के नवनिर्मित कलवर्ट का मिट्टी भी कट गया है जिस कारण से लोगों का आवाजाही में भी परेशानी हो रही है। दरहिया टिकुलिया बोर्डर में कमर भर पानी है। इस होकर लोगों का आवाजाही बंद है। उक्त जगह नेपाल साइड एपीएफ, नेपाल पुलिस पोस्ट भी जलमग्न है वहीं इस ओर एसएसबी का ड्यूटी रहता था जलजमाव के कारण वह भी हटा दिया गया है। नेपाल से सटे जोगबनी नगर परिषद के वार्ड तीन और चार के मुख्य मार्ग पर तीन फिट से अधिक पानी बह रहा है। निचले इलाका के घरों में पान...