अररिया, जनवरी 14 -- बथनाहा । एक संवाददाता बथनाहा परिसर में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के तत्वावधान में आईसीयू जोगबनी और बथनाहा रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों की कमेटी का पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, संगठन महामंत्री अरुण कुमार पासवान एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष शिवलाल पासवान उपस्थित रहे। संघ के संविधान के तहत आईसीयू जोगबनी, बथनाहा रेलवे माल गोदाम तथा जोगबनी रेलवे माल गोदाम की नई कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इसमें बथनाहा रेलवे माल गोदाम से राकेश कुमार गौतम को अध्यक्ष और संजय कुमार पासवान को सचिव चुना गया। वहीं जोगबनी माल गोदाम के अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार राय और सचिव पद पर रोहन कुमार साह निर्वाचित हुए। राजदेव साह को संगठन मंत्री बनाया गया। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बथनाहा माल गोदाम स...