खगडि़या, सितम्बर 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट होकर दो ट्रेनें चलेगी। जहां इस रूट में अमृत भारत टे्रन चलेगी। वहीं एक और वंदे भारत एक्सप्रेस दी गई है। यह ट्रेन जोगबनी से दानापुर के लिए चलेगी। इधर खगड़िया रूट में पहले एक एक वंदे भारत एक्सप्रेस टे्रन चल रही है। जिससे खगड़िया सहित कोशी इलाके के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। इधर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्णिया-कटिहार-मानसी-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी- जबलपुर- इटारसी- नागपुर-विजयवाड़ा- पेरम्बूर- काटपाडी के रास्ते जोगबनी और ईरोड के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा जोगबनी और ईरोड के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ किया जाएगा। गाड़ी सं. 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भ...